Ambedkar Jayanti 2023: अपनों को दें इन खास संदेशों से अंबेडकर जयंती की बधाई, ये शुभकामनाएं आएंगी काम

R.khulasa.14.4.2023/✍️

हर साल 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. आज उनकी 132वीं जयंती मनाई जा रही है. बाबा साहेब अंबेडकर की गिनती बड़े भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है. बाबा साहेब अंबेडकर को दलितों के मसीहा भी कहा जाता है.  बाबा साहेब भारतीय इतिहास के ऐसे महान व्यक्ति है जिन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों को समर्पित कर दिया है. बाबा साहेब का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें और साल 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते है. इस लेख में आज हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन्हें आप अपने प्रियजनों, दोस्तों और खास लोगों को भेज सकते हैं.

1. आज का ये दिन बड़ा महान है
बनकर सूरज चमका एक इंसान है
कर गए सबके भले के लिए काम ऐसा
बना गए हमारे देश का संविधान.
अंबेडकर जयंती की बधाई!

2. मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें
जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी
उस दिन इस देश को महाशक्ति
बनने से कोई रोक नही सकता है
अंबेडकर जयंती की बधाई!

3. ना वो कहीं के महाराजा थे
ना कभी किसी के गुलाम बने
पर देश से मिटाई छुआछूत की गुलामी
इसी वजह से वो इतने महान बने.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

4. सारा जहां है जिनकी शरण में
हमारा नमन है बाबा के चरण में
हम सबकी नजर में हैं बाबा पूजा के योग्य
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

5. जो व्यक्ति झुक सकता है वो झुका भी सकता है.
अपने भाग्य की बजाय अपनी शक्ति में विश्वास रखो
महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

6. गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा.

7. नीले अर्श पर नीली घटा छायी है,
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पाई है,
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है,
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है

8. ज्ञान हर व्‍‍यक्ति के जीवन का आधार है.
बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए

9. कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
यारों हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है
इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

10. मेरे भीम ने सिर ऊंचा उठाकर जीना सिखाया
मेरे भीम ने ही शिक्षा का महत्व भी समझाया
मेरे भीम ने जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया,
आज मैं बहुत ऊंचा उठा हूं
मुझे ऊंचा उठाया मेरे भीम ने.
हैप्पी अंबेडकर जयंती 2023

Leave a Reply