Akshay Kumar फिर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, कान्स फिल्म समारोह का नहीं बन पाएंगे हिस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना संक्रमित होने की वजह से अक्षय कान्स फिल्म समारोह (Cannes 2022) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मालूम हो कि अक्षय कुमार इससे पहले भी एक बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

वास्तव में #कान्स2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुख की बात है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. इसलिए आराम करूंगा. ढेर सारी शुभकामनाएं.’

अक्षय कमार अप्रैल 2021 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उस समय उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैंने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं अपने संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे अपना टेस्ट कराएं और अपना ध्यान रखें.’

देश में शनिवार को करीब 2900 नए मरीज

देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के करीब 2,900 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,858 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,31,19,112 पहुंच गया. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 18,096 हो गई है. इस दौरान देश में 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गई.

Leave a Reply