Kannauj से Akhilesh Yadav ने किया नामांकन, BJP के सुब्रत पाठक से होगा मुकाबला

समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखि‍लेश यादव ने गुरुवार (24 अप्रैल) को साढ़े 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव के ल‍िए नामांकन दाखि‍ल क‍िया. इससे पहले बीजेपी से प्रत्‍याशी सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन दाखि‍ल क‍िया. अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर उनके चाचा शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई और अपने भतीजे को जीत का आशीर्वाद दिया.

वहीं नामांकन पूरा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा ,”मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से पूरा आशीर्वाद मिलेगा.’

अखि‍लेश यादव के नामांकन को लेकर सुब्रत पाठक ने क्या कहा?
अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर जब बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सबसे बड़े सांप्रदायिक चेहरों में से हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव माफियाओं के मातम में जाते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमेशा इतिहास लिखा है और सबको चौंकाया है.

बीजेपी नेताओं ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना?
अखिलेश यादव के नामांकन भरने पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने ये कहा कि कन्नौज के लोग बीजेपी हराने का मन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आईएनडीआईए को बीजेपी से डर है इसलिए वे चुनावी मैदान में अपने बड़े नेताओं को उतार रहे हैं.

Leave a Reply