Toran Kumar reporter
India-Canada Row: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. सोशल मीडिया पर पन्नू का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को धमकी देता नजर आ रहा है. पन्नू ने चेतावनी दी है कि अगर यात्री उस दिन एयर इंडिया के विमान से सफर करते हैं तो उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है. पन्नू का दावा है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा.
आतंकी ने Cricket World Cup को ‘वर्ल्ड टेरर कप’ कहते हुए यह धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर को दिन भी वही है जिस दिन ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप’ का फाइनल भी है. पन्नू ने इस दिन एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है.
Alert: 🇮🇳 Khalistani Terrorist Gurpatwant Pannun issues a video for Govt of India, threatening to blow the Air India flight on 19 November. Just like their Parmar did.
— Norbert Elikes (@NorbertElikes) November 4, 2023
He suggested Sikhs in India to not board Air India on 19 November.
Govt of India must take cognisance.
Join… pic.twitter.com/luhh3zAcYv
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म X से लिया गया है.
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम बदलने की दी चेतावनी
इतना ही नहीं पन्नू ने धमकी भरे वीडियो में यह भी चेतावनी दी कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद बेअंत सिंह, शहीद सतवंत सिंह खालिस्तान एयरपोर्ट रखा जाएगा. पन्नू ने कहा, खालिस्तान पंजाब के लिए रेफरेंडम करवा रहा है और इस आजादी की जंग कोई नहीं रोक सकता. आतंकी ने ये भी कहा भारतीय हुकूमत के टैंक और तोप इस आजादी की जंग को रोक नहीं सकते.