राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में तेज़ रफ़्तार कार और ऊंट के बीच टक्कर होने के बाद ऊंट कार का फ्रंट शीशा तोड़ते हुए कार में फंस गया। 30 मिनट की मशक्कत के बाद ऊंट को कार से निकाला जा सका। कार चालक व्यापारी रामकुमार सुरक्षित है। उसे मामूली चोट लगी है
गनीमत रही कि ड्राइवर के साइड सीट पर कोई भी नहीं बैठा था। इस हादसे में ऊंट को मामूली चोट आई है। वहीं ड्राइवर सुरक्षित है। हादसा रात करीब 8:30 बजे जिले के नोहर कस्बे के भुकरका का गांव में रावतसर मार्ग पर हुआ।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नोहर पशु मेडिकल टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे मशक्कत करने के बाद ऊंट को कार से निकाला गया। डॉक्टर्स ने मौके पर ही घायल ऊंट का इलाज किया।
राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में तेज़ रफ़्तार कार और ऊंट के बीच टक्कर होने के बाद ऊंट कार का फ्रंट शीशा तोड़ते हुए कार में फंस गया। 30 मिनट की मशक्कत के बाद ऊंट को कार से निकाला जा सका। कार चालक व्यापारी रामकुमार सुरक्षित है। उसे मामूली चोट लगी है। #Rajasthan pic.twitter.com/yUS10jPCPq
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 9, 2024