आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा की हत्या कबूली, नार्को एनालिसिस बृहस्पतिवार को होगा

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने पॉलीग्राफ परीक्षण (polygraph test) के दौरान लिव-इन पार्टनर की हत्या के अपराध को अंजाम देने की बात कबूली है. रोहिणी में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में  आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ परीक्षण किए गए हैं. अब एफएसएल की टीम इस नार्को एनालिसिस के परीक्षण के लिए तैयार है. परीक्षण के मौके पर टीम के साथ डॉक्टर मौजूद रहेंगे.

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार अनेक सत्रों के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था. उन्होंने कहा, आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूली है. एफएसएल के अधिकारियों ने कहा कि पूनावाला का बृहस्पतिवार को रोहिणी के एक सरकारी अस्पताल में नार्को एनालिसिस परीक्षण भी होगा.

एफएसएल, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा, पूनावाला पर बृहस्पतिवार को नार्को एनालिसिस परीक्षण बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, रोहिणी में कराया जाएगा. एफएसएल की टीम इस परीक्षण के लिए तैयार है. परीक्षण के मौके पर टीम के साथ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. पॉलीग्राफ परीक्षण के परिणाम अस्पताल में स्वीकार्य नहीं होते.

Leave a Reply