Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में लगातार भूंकप के झटके आ रहे हैं. आज सुबह एक बार फिर अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से दहल गया. National Center for Seismology के मुताबिक इस बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है. ये भूकंप सुबह 06 बजकर 39 मिनट पर आया.
भूकंप की गहराई तकरीबन 50 किलोमीटर धरती की सतह के नीचे थी. हाल के दिनों में अफगानिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. 7 अक्टूबर को आए भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई थी.
Earthquake of magnitude 4.6 jolts Afghanistan
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6pqhgFL7p5#earthquake #AfghanistanEarthquake #Afghanistan pic.twitter.com/vZE2ivIU0Z
इससे पहले जून 2022 में भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिछले दो दशक में यह अफगानिस्तान का सबसे भीषण भूकंप था. इस भूकंप में 1000 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1500 लोग घायल हुए थे.