पूर्व CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर दिल्ली कोर्ट में चप्पलों से हमला किया गया।

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सीजेआई बी. आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर आज यानी मंगलवार कोकड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में जूते से हमला किया गया। जिन पर हमला हुआ वह धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं

बताया जा रहा है कि मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकील राकेश किशोर पर अचानक चप्पल से हमला किया गया। हमलावर को भी वकील बताया जा रहा है। इस घटना के दौरान राकेश किशोर धार्मिक नारे लगाते हुए देखे गए।

इस मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि उन्हें हमले को लेकर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि हमला करने वाला व्यक्ति भी एक वकील है।