पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेमलाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध स्क्रैब रखने/परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाफ के घटना स्थल एनएच 53 रोड थाना पटेवा के सामने में आरोपीगण 01- देवराज बंछोर पिता स्व महेन्द्र बंछोर उम्र 58 वर्ष साकिन ग्राम टेमरी थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा), 02- प्रशांत बरिहा पिता मकरध्वज बरिहा उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम मोण्डोमहूल थाना बुडेन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपीगणों के संयुक्त कब्जे से एक पुरानी इस्तेमाली टाटा ट्रक कमांक CG 04 JD 5470 कीमती करीबन 13,00000 रूपये जिसमें लोहे का विभिन्न प्रकार स्कैब कबाड भरा हुआ वजन करीबन 26520 किलोग्राम कीमती करीबन 6,63,000 रूपये जुमला कीमती करीबन 19,63000 रूपये परिवहन करते मिलने पर थाना पटेवा में आरोपीगणों के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2024 धारा 41(1+4) जाफौ. 379 भादवि कायम किया गया है।🔥
💥संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शशांक पौराणिक थाना प्रभारी थाना पटेवा, प्रआर भागवत प्रसाद मिरी, आरक्षक अनिल गिलहरे व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।💥