Uttarakhand.जनपद चम्पावत:थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा थाना पार्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोगा बसान में लगभग 60 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया। Video

जनपद चम्पावत:नशामुक्त देवभूमि अभियान के क्रम में थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोगा बसान में लगभग 60 नाली अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया ।

इसके अतिरिक्त जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से जागरूक किया गया।