उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति की लोग पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. चांद भूरा नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर उसके मोहल्ले में गया था, जहां लोगों ने शक के चलते उसे रोक लिया. मोहल्ले वालों ने उसे चेहरे से नकाब हटाने के लिए कहा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला. इसके बाद जबरन उसका नकाब हटा दिया गया. बुर्के के अंदर महिला की जगह पुरुष को देख स्थानीय लोग भड़क गए. उन्होंने पहले युवक की धुनाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच में जुट गई है.
गर्लफ्रेंड से मिलने बुर्का पहनकर गया था शख्स, मोहल्ले वालों ने कर दी पिटाई