छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार दोपहर चलती बाइक पर युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई।
करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह भी मौके पर नहीं पहुंची। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में रखकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला सिरिल तिर्की (35) अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की।

इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जानकारी लेकर लौटी, ऑटो में ले गए शव
घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई। कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से बाइक के कार से टकराने और युवक की मौके पर मौत होने की जानकारी ली। पुलिस ने बाइक और कार का नंबर नोट किया और थोड़ी देर बाद लौट गई।
इधर, युवक के गिरने के तुरंत बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। जब युवक की मौत की पुष्टि हुई तो लोगों ने शव वाहन के लिए भी कॉल किया, मगर वह भी उपलब्ध नहीं हो सका।
बाद में घटना की सूचना पर बिशप हाउस में काम करने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सिरिल तिर्की के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।