https://www.instagram.com/reel/C761miDpHZC/?igsh=MTE5N2YzaWVuMGlmdw==
एलपीजी गैस ने भले ही लोगों की मेहनत को आसान बना दिया है, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक भी होता है. एक छोटी सी भी गलती जानलेवा साबित हो सकती है. आपने ऐसे कई मामले सुने भी होंगे जब घर में अचानक सिलेंडर फट जाता है और लोग घायल हो जाते हैं या किसी की जान चली जाती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गैस सिलेंडर को फटते दिखाया गया है. दरअसल, एक महिला किचन में खड़े होकर काम कर रही थी कि तभी अचानक सिलेंडर फट गया, जिसके बाद तो उसकी हालत ही खराब हो गई. वो तो गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किचन में शायद बर्तन धो रही है और इसी बीच अचानक उसके बगल में रखा सिलेंडर फट जाता है, जिसके बाद वो तो जमीन पर गिर ही जाती है, साथ ही किचन का सारा सामान भी धमाके से इधर-उधर बिखर जाता है. अब महिला को समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या, ऐसे में वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और उठकर वहां से भागने लगती है. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. हालांकि यह दिल दहला देने वाली घटना कहां की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
https://www.instagram.com/reel/C761miDpHZC/?igsh=MTE5N2YzaWVuMGlmdw==