दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्रियों को ट्रेन की छत से पानी टपकने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कोच की छत से पानी टपकता हुआ दिख रहा है. कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रेलवे की आलोचना की है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत की टॉप मोस्ट पैसेंजर ट्रेनों में एक वंदेभारत देखिए. छत से पानी टपक रहा है. दिल्ली-वाराणसी ट्रैक है और ट्रेन नंबर है 22416.
केरल कांग्रेस के X हैंडल से भी वीडियो को शेयर कर रेलवे पर सवाल खड़ा किया गया. केरल कांग्रेस ने लिखा, यह 1 दिन, 4 घंटे, 32 सेकंड पुराना वीडियो है. अगर यह आपके कटऑफ समय को पार नहीं कर पाया है, तो क्या आप इस मुद्दे पर गौर कर पाएंगे? यह बारिश की बौछार दिल्ली वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 22416 में बताई गई है.
रेलवे ने दिया जवाब
रेलवे ने इसका जवाब दिया है. X पर नॉर्दन रेलवे ने लिखा, सर, आपके ट्वीट से 19 घंटे 51 मिनट पहले हमने रेल मदद पर काम करना शुरू कर दिया था. कर्मचारियों ने पाया कि RMPU के रिटर्न एयर ग्रिल से पानी टपक रहा था. रन के दौरान इसे ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. असुविधा के लिए खेद है! आज सुबह सुधार और पानी की जांच की गई. अब यह पूरी तरह से ठीक है.
पानी टपकने का वीडियो आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और रेलवे अधिकारियों से बेहतर सेवाओं की मांग की. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, अक्षमता चरम पर है.’ हल्की लीकेज. यह बिल्कुल नई ट्रेन है, यह किस तरह की घटिया मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी है?? छत से साफ रिसाव हो रहा है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वंदे भारत, शॉवर वाली पहली ट्रेन. यात्री अब बारिश के मौसम में बैठकर नहा सकते हैं.’
एक यूजर ने लिखा, ‘नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की यह हालत है. छत से पानी टपक रहा है. लोग अपनी सीटों पर नहीं बैठ पा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन में किराया अधिक है, लेकिन सेवा कम है.’
गौरतलब है कि वंदे भारत को देश की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल किया जाता है. लेकिन अक्सर इसके ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें यात्री अलग-अलग समस्या को लेकर शिकायत करते हैं