राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रिहायशी इलाकों में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है. ताजा मामला बुराड़ी इलाके का है, जहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने एक डेढ़ साल की बच्ची को दादा की गोद से छीनकर बुरी तरह से काट लिया. बच्ची के पैर में तीन फ्रैक्चर हुए, साथ ही कई जगहों पर टांके भी लगे. गनीमत रही कि कुछ लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया.
बुराड़ी इलाके की उत्तराखंड कॉलोनी में घटी इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना 2 जनवरी की है, पिटबुल के जानलेवा हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. वो 17 दिनों तक अस्पताल में रही, तीन जगहों से हड्डी टूटने के अलावा उसे 18 टांके भी आए. इसके बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं.
Video caution⚠
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 19, 2024
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पिटबुल द्वारा डेढ़ साल की बच्ची को दादा की गोदी से छीन कर बुरी तरह काटते हुए वीडियो हुआ वायरल। पीड़ित परिवार और पूरे एरिया को अभी भी पिटबुल का खौफ जारी @DelhiPolice pic.twitter.com/rUb8PAxcci
परिजनों का कहना है कि इस मामले की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को भी दी गई, सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मामला दर्ज कराने की बजाय कंप्रोमाइज करने के लिए दबाव बनाया. अभी तक इस बाबत ना तो पिटबुल कुत्ते को यहां से हटाया गया और ना ही उसके मालिक पर कोई कार्रवाई की गई.
कुत्तों के हमले से लोगों से दशहत
उन्होंने कहा कि केवल एक ही नहीं, बल्कि इलाके में कई अन्य स्ट्रीट डॉग भी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. ये पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं. इसी परिवार के तीन लोगों को कुत्तों ने काटा है. कुत्तों का आतंक इस कदर है कि लोग अपने घर से बाहर निकलते हुए भी डर रहे हैं. अकेले बच्चों को बाहर निकलने नहीं देते.
कुत्तों के हमले से लोगों से दशहत
उन्होंने कहा कि केवल एक ही नहीं, बल्कि इलाके में कई अन्य स्ट्रीट डॉग भी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. ये पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं. इसी परिवार के तीन लोगों को कुत्तों ने काटा है. कुत्तों का आतंक इस कदर है कि लोग अपने घर से बाहर निकलते हुए भी डर रहे हैं. अकेले बच्चों को बाहर निकलने नहीं देते.