बिहार के अररिया में महिला के ऊपर से गुज़र गई ट्रेन,महिला ने लेटकर बचाई जान देखिए वीडियो

बिहार के अररिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एक महिला मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी. इस दौरान अचानक ट्रेन खुल गई जिसके बाद महिला पटरी के नीचे ही रह गई. ट्रेन खुलने के बाद महिला घबरा गई.इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहां ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने महिला को कहा कि वह स्थिर होकर लेटी रहें. लोगों ने महिला को जरा भी हिलने डुलने से मना किया.महिला एकदम स्थिर होकर पटरी के बीच लेटी रही. इस दौरान मालगाड़ी धीरे-धीरे महिला के ऊपर से गुजर गई. इस दौरान महिला कई मिनटों तक पटरी पर गाड़ी के नीचे पड़ी रही. ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने उसे पटरी पर से उठाया और महिला को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली. घटना मंगलवार करीब दस बजे की बताई जा रही है.

मजदूरों के सलाह पर बची जान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बथनाहा स्टेशन यार्ड के लाइन नंबर पांच पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला पटरी पार कर रही थी. इस दौरान ही मालगाड़ी चल पड़ी. गाड़ी को चलता देख महिला चिल्लाने लगी. वहां मौजूद काम कर रहे मजदूर और रेल कर्मियों ने महिला की आवाज सुनी. महिला को उन्होंने रेल पटरी ही स्थिर से लेटे रहने के लिए कहा. महिला भी उनकी बात मान चुपचाप पड़ी रही इसके बाद मालगाड़ी कुछ मिनटों में वहां से गुजर गई और महिला किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही. महिला की पहचान चौक निवासी के तौर पर हुई है.

Leave a Reply