रायपुर राजधानी पुलिस ने ऑपरेशन निजात के तहत बड़ी कार्रवाई की है.दरअसल इस बीच उन्होंने कार में गांजा तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन आरोपियों को मंदिर हसौद इलाके से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार और लगभग 50 किलो गंजा के साथ पकड़ा गया है. इसके साथ ही इस जब्त किए गए कार और मादक पदार्थ की कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये बताई जा रही है. ये पूरा मामला 10 अगस्त यानि कल कि है जब नारकोटिक्स सेल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से इन तस्करों कि सूचना मिली.
दो आरोपी तस्कर गिरफ्तार :
इस दौरान महासमुंद से रायपुर की ओर एक चार पहिया वाहन से गांजा लाया जा रहा है. तबी इस बीच रायपुर पुलिस अपनी टीम के साथ महासमुंद से रायपुर के मुख्य मार्ग पर उन्होंने नाकेबंदी कर सूचना के आधार पर बताए गए वाहन को रोककर सवाल करने लगे. इस वाहन में दो लोग सवार थे. जिनके कार कि तलाशी लेने पर पुलिस को पैकेटों में 50 किलो और 300 ग्राम गांजा अलग-अलग पैकेटों में बरामद किया है. बतादें ये गंजा ओडिशा के रास्ते से राजधानी कि ओर लाया जा रहा था. इसके अलावा कार से 15 लाख 50,000 रूपये भी जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक युवती का नाम कुमारी कामेश्वरी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूही जामगांव आरोपी निवासी कबीर नगर रायपुर सतीश अग्रवाल उम्र 42 साल बताया जा रहा है.