राजस्थान के झुंझुनू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बंदूक लेकर गांव में घूमता रहा और कुत्ता मिलते ही गोली मार देता था. ऐसे में गांव के कुत्ते अब अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे हैं
इस घटना के बाद गांव की गलियों व खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव पड़े मिले. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही 4 अगस्त को इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया के रूप में हुई, जो डुमरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
राजस्थान के झुंझुनू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी..Life..Video
