खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर घटी अजीबो-गरीब घटना, तार के संपर्क में आने के बाद झुलसा शख्स Video

बुधवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन (Kharagpur station) पर एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है. दरअसल, एक ढीले केबल का लंबा टुकड़ा किसी पक्षी द्वारा एक ओएचई तार (OHE Wire) के संपर्क में आया और दूसरा सिरा नीचे आकर एक टीटीई के सिर को छू गया, जिसके चलते टीटीई (TTE) बुरी तरह से झुलस गया, लेकिन फिलहाल वो खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है दो लोग रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर बात कर रहे हैं, तभी अचानक से तार का एक सिरा टीटीई के सिर को छू जाता है, जिससे वो बुरी तरह से झुलस जाता है और नीचे ट्रैक पर गिर जाता है.

Leave a Reply