छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां रामपुर शराब भट्टी के बाहर एक जेल प्रहरी शराब के नशे में धुत अवस्था में वर्दी में झूमता नजर आ रहा है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां रामपुर शराब भट्टी के बाहर एक जेल प्रहरी शराब के नशे में धुत अवस्था में वर्दी में झूमता नजर आ रहा है। यह वही कोरबा जिला जेल है, जहां कुछ दिन पहले चार कैदी फरार हो गए थे। इनमें से तीन आरोपी ही अब तक गिरफ्तार हो सके हैं। ऐसे में जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिस प्रहरी पर जेल की जिम्मेदारी है, वही अगर वर्दी पहनकर शराब के नशे में झूमे तो जेल की व्यवस्था का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यह घटना न केवल वर्दी की गरिमा को धूमिल करती है, बल्कि शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाती है। वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि अनुशासन और जिम्मेदारी कैसे तार-तार हो रही है। क्या ऐसे में जनता जेल व्यवस्था पर भरोसा कर सकती है?