मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से छात्र की मौत की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस क्रूरता का वीडियो CCTV में कैद हो गया है। मामले में दो आरक्षक निलंबित कर दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय उदित गाइकी के तौर पर हुई है, जो टीआईटी कॉलेज का छात्र था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने युवक को सामने खड़ा कर बेरहमी से डंडे बरसाए। इस घटना के सामने आने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने क्यों की थी पिटाई?

जानकारी के मुताबिक, उदित शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे अपने दोस्तों अक्षत और नितेश के साथ इंद्रपुरी C सेक्टर में डांस कर रहा था। शोर-शराबे की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद हुआ। अक्षत और नितेश के मुताबिक इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उदित के साथ जमकर मारपीट की इसके बाद उदित की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। दोस्तों ने किसी तरह उसे एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अब तक क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया था। हालांकि, CCTV फुटेज सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं। उदित के पिता भेलकर्मी हैं, मां शिक्षिका और बताया जा रहा है कि उदित के बहनोई डीएसपी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है। जांच एसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

विवेक सिंह डीसीपी जोन 2 के मुताबिक यह मौत पुलिस कस्टडी की नहीं है। लेकिन युवक उदित के दोस्त ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मारपीट की थी जिसके बाद थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसे देखते हुए हमने एसीपी को भेज दिया है सभी के कथन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर सारी चीज एनालिसिस की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उनके परिजनों ने कहा था कि जब हम आएंगे तभी हम पोस्टमार्टम करेंगे। वीडियोग्राफी होगी ताकि सभी डिटेल्स हमारे पास आए कि पूरा घटनाक्रम कैसे-कैसे हुआ और क्या-क्या रहा है और पुलिसकर्मी है उनका कितना दोष है। फिलहाल अभी हमने परिजनों की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Categories MP