राजधानी रायपुर गुढयारी इलाके में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के भारत माता चोक के पास स्थित विद्युत सब डिवीजन के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 से 5 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, आसपास घनी बस्तियोंको भी खाली कराया जा रहा है। घरों से लागों को बाहर निकाला जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि आग के गोले शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। बिजली दफ्तर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। राहत एवं बचाव के लिए कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार इस इलाके के कई पेड़ आग की चपेट में आ गए हैं। आसपास की बस्तियों में भी अपरातफरी का माहौल है। राजधानी रायपुर के मध्य में स्थित बिजली सब डिवीजन के दफ्तर में लगी आग के कारण लोगों में काफी दहशत फैली हुई है।
#Breaking:#रायपुर के #गुड़िहारी का #CSEB ऑफिस #लगी #भीषण आग! pic.twitter.com/BazepTwKfL
— Rkhulasa (@RkhulasaC) April 5, 2024