Toran Kumar reporter
रायपुर। राजधानी के लोधी पारा स्थित बाजार के कई दुकानों में लगी भीषण आग लगी है. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक लोधी पारा स्थित बाजार समृद्वि में स्थित सब्जी दुकान में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी और अन्य दुकानों तक फैल गई. दुकानों में रखा समान ब्लास्ट होने लगा. वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें सफलता नहीं मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है इस घटना में कुल तीन दुकानें जलकर खाक हो गई. जिन दुकानों में आग लगी है उसमें फल, सब्जी और कुम्हार के दुकान शामिल हैं