Pawan Kumar reporter
पंजाब के जालंधर में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ही परिवार के 6 लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए, जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि घर में रखे फ्रिज की गैस लीक होने से धमाके से आग लग गई. हालांकि हादसा कैसे हुआ आधिकारिक रुप से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
घटना को लेकर ADCP जालंधर आदित्य ने बताया कि हमें जालंधर के अवतार नगर में एक घर में विस्फोट जैसी घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम जांच कर रहे हैं दुर्घटना के पीछे का कारण क्या है.
Punjab | Aditya, ADCP Jalandhar says, "We received information about an explosion-like incident in a house in Jalandhar's Avtar Nagar, after which we immediately reached the spot. Six people were injured in the incident and have been admitted to the hospital. We are investigating… pic.twitter.com/IWYQ8THX97
— ANI (@ANI) October 8, 2023
रेस्क्यू करते वक्त गई जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर लोगों को रेस्क्यू किया, जिसमें से अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक लड़की (15 साल) और लड़के (12 साल) की मौत हो गई. इसके बाद सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और लोगों की भी जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों की पहचान यशपाल सिंह, रुचि, दीया, मंशा और अक्षय के तौर पर की गई है.