Toran Kumar reporter

UP के ग्रेटर नोएडा में बेज़ुबान डॉग को थ्री व्हीलर के पीछे बांधकर घसीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है की 500 मीटर से अधिक कुत्ते को घसीटा गया। लोगो ने वीडियो बनाया.. गंभीर रूप से घायल हो चुके डॉग को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने थ्री व्हीलर ड्राइवर नितिन को अरेस्ट किया है। नितिन ने पुलिस को बताया की वह कुत्ते को थ्री व्हीलर में सीट से बांधकर ले जा रहा था.. संभवत : वह गिर गया.. उसकी वजह से यह हादसा हुआ।
पूछताछ में आरोपी नितिन ने बताया कि कुत्ता उसका पालतू जानवर था, जिसे वह ऑटो में ले जा रहा था। उसने कुत्ते को रस्सी से बांधकर ऑटो में रखा था, लेकिन रास्ते में कुत्ता ऑटो से कूद गया और घसीटता चला गया। आरोपी का दावा है कि उसे इस बात की जानकारी तुरंत नहीं हो पाई। इसी बीच किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

मामले में कासना थाना प्रभारी ने बताया कि घटना अत्यंत संवेदनशील है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पशु के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।