MP:शिवपुरी – युवक को अर्धनग्न कर पीटा, बेल्ट और लात-घूंसे बरसाए, पिटाई का वीडियो बनाकर किया वायरल,  तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज।

Toran Kumar reporter

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. पहले युवक के हाथ-पैर को रस्सियों से बांधा गया, इसके बाद बेल्ट और लात-घूंसे बरसाए गए. मारपीट के दौरान पीड़ित युवक आरोपियों से छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी नहीं सुनी. 

इस घटना का एक वीडियो सामने आाया है, जिसमें युवक आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. मारपीट की वजह अफेयर का संदेह बताया जा रहा है

मोबाइल लेने गया था पीड़ित

दरअसल, पूरी घटना सीहोर गांव में शनिवार की है. पीड़ित युवक के पिता की जमीन आरोपी पक्ष बटाई पर कृषि कार्य के लिए लेता था. इसके चलते पीड़ित का उनके घर आना-जाना लगा रहता था. युवक ने कहा कि शनिवार रात को मेरा मोबाइल रामसेवक के घर पर चार्जिंग पर लगा था. मैं वही लेने पहुंचा था, लेकिन रामसेवक, हाकिम और सतीश कुशवाह ने शक करते हुए मुझे पकड़ लिया और मुझसे मारपीट की. 

मारपीट का बनाया वीडियो

आरोपियों ने भाइयों ने पीड़ित युवक के कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पीटा. उन्होंने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वीडियो में युवक बुरी तरह चिल्लाते नजर आ रहा है. वहीं तीनों आरोपी उसे पीटने हुए गालियां दे रहे हैं. रविवार को इसका वीडियो सामने आया. 

पिता के साथ थाने पहुंचा पीड़ित

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक अपने पिता के साथ सीहोर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.