UP मे झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में 12 साल के मासूम साहिल यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। वारदात के पीछे न तो प्रॉपर्टी विवाद था, न किसी बाहरी दुश्मनी की कहानी — बल्कि यह खौफनाक साजिश घर के भीतर से ही रची गई थी।
साहिल की हत्या उसकी ताई मंजू यादव ने की, जिसने कुछ दिन पहले हुए एक विवाद का बदला लेने के लिए यह खतरनाक कदम उठाया।
हत्या का खुलासा..
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले साहिल ने अपनी 13 वर्षीय चचेरी बहन के साथ अभद्र हरकत की थी। इससे नाराज होकर मंजू यादव ने तय कर लिया कि वह उसे किसी भी कीमत पर सबक सिखाएगी।
27 अक्टूबर को जब साहिल खेत पर अकेला था, मंजू वहां पहुंची। उसने पहले उसे भूसे वाले कमरे में बुलाया, फिर हंसिया से गला रेत दिया। हत्या के बाद मंजू ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया और कमरे को बाहर से ताला लगाकर घर लौट आई।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश..
वारदात के बाद मंजू लगातार पुलिस की जाँच को भटकाने की कोशिश करती रही। परिवार के कुछ सदस्य इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का एंगल बताकर जांच को गलत दिशा देने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने सीओ सदर अरीबा नोमान के नेतृत्व में सख्ती से पूछताछ की, तो मंजू ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।
तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद…
पुलिस ने मंजू यादव के अलावा उसके पति अवतार यादव और भतीजे सतेंद्र यादव को भी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंजू की निशानदेही पर खून से सनी हंसिया बरामद की गई है।

