छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक महिला अपने ही किराने की दुकान में अचानक लगी आग में झुलसकर जिंदा जल गई. आग की लपेटे इतनी भयंकर थी कि महिला अपने आप को बचा नहीं पाई और दुकान के अंदर आग की लपेटों में फंस गई, जिससे महिला पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना के बाद पुलिस ने महिला का कंकाल बरामद किया है. हालांकि दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. इधर इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. घटना जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र का है.
नेलसनार के थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर -बीजापुर नेशनल हाईवे में नेलसनार की रहने वाली एक महिला छोटे से किराना दुकान का संचालन करती है. शुक्रवार सुबह भी वह अपना दुकान खोलने आयी थी. इसी दौरान बताया जा रहा है कि दुकान खोलने के बाद काम करते वक्त अचानक दुकान में आग लग गई जिससे आग पूरे दुकान में रखे किराना सामान में तेजी से फैल गई. इससे पहले की महिला जलती दुकान से बाहर निकाल पाती आग की लपटों ने महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया, और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आग की लपटों को देख
आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नेलसनार थाना को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक महिला इस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी. पुलिस ने मौके से महिला का कंकाल बरामद किया है. इधर दुकान में आग कैसे लगी यह अब तक पता नहीं चल पाया है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर इस मामले में भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि आग लगी है या लगाई गई है यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है.