Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
Rajasthan:डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के भेड़ माता पुल के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दोस्त गंभीर घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस के अनुसार नाहरपुरा निवासी 58 वर्षीय सतीश पुत्र डूंगर डोडियार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया की उसका बेटा महेश अपने दोस्त अरुण पुत्र कांतिलाल बाइक पर सागवाड़ा से डूंगरपुर जा रहे थे. इस दौरान आंतरी – डूंगरपुर मार्ग पर भेड़ माता पुल के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के महेश और अरुण गंभीर घायल हो गए.
जिन्हें गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहा डॉक्टर ने जांच के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर घायल अरुण का उपचार शुरू किया गया. इधर घटना की सूचना पर परिजन मोर्चरी पहुंचे जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.