Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
जोधपुर में पानी के होद में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मृतका में दो बच्चियां बताई जा रही सगी बहन
जोधपुर: जोधपुर के लोहावट से बड़ी खबर मिल रही है. पानी के होद में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. मृतका में दो बच्चियां सगी बहने बताई जा रही है. शैतानसिंह नगर गांव के कृषि फार्म की घटना बताई है.
तीनों बच्चियों की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. सूचना पर लोहावट CI बद्रीप्रसाद मीणा अस्पताल पहुंचे.