Noida Corona Case: देश में फिर एक बार कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी बीच नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. 54 वर्षीय व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब पेसेंट की हिस्ट्री जानने में जुटा हुआ है. साथ ही मरीज किन-किन लोगों के संपर्क में आया ये भी पता लगाया जा रहा है. कोविड के नए वेरिएंट के बारे में स्वास्थ्य विभाग पता लगाएगा.
यूपी मरीजों की कोविड जांच को प्राथमिकता देने का आदेश
यूपी सरकार से आदेश मिले हैं कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग शुरू की जाए और साथ-साथ तैयारियां मुकम्मल रखी जाए. कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की फ्लू, वायरल ओपीडी में श्वसन तंत्र में संक्रमण (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज की कोविड जांच प्राथमिकता पर करने के निर्देश जारी किए हैं.