महासमुन्द पुलिस के द्वारा एक दिन में 40 प्रकरणों में 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 166570 एमएल शराब कीमती 40980 रूपये के अवैध शराब जप्त किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ग्रामीण रेंज श्री आरिफ एच शेख के मार्गदर्शन मे अवैध शराब, अवैध गतिविधियों एवं घटित अपराधों पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा महासमुन्द जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे अभियान चलाकर लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण एवं अवैध मादक मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

इसी तारत्म्य में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द समस्त थाना/चौकी द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् छत्तीसगढ निर्मित अंग्रेजी एवं देशी शराब, हाथ भट्ठी महुआ शराब तथा ओडिश निर्मित महुआ शराब भारी मात्रा में पडया गया।

अभियान के तहत् दिनांक 20.12.2023 को महासमुन्द जिले में:-

(01) थाना सरायपाली में 07 प्रकरणों में 07 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 27000 एमएल शराब कीमती 5400 रूपयें जप्त किया गया,

(02) थाना बसना में 09 प्रकरणों में 09 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 37500 एमएल शराब कीमती 7500 रूपयें जप्त,

(03) थाना महासमुन्द में 01 प्रकरणों में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 3600 एमएल शराब कीमती 1600 रूपये जप्त

(04) थाना तुमगांव में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 2790 एमएल शराब कीमती 1240 रूपयें जप्त,

(05) थाना खल्लारी में 01 प्रकरणों में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 4000 एमएल शराब कीमती 800 रूपयें जप्त,

(06) थाना सिंघोडा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 8000 एमएल शराब कीमती 1600 रूपयें जप्त

(07) थाना पिथौरा में 03 प्रकरणों में 03 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 7900 एमएल शराब कीमती 1800 रूपयें जप्त,

(08) थाना सांकरा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 24000 एमएल शराब कीमती 4800 रूपयें जप्त,

(09) थाना पटेवा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 7000 एमएल शराब कीमती 2100 रूपयें जप्त,

(10) थाना बागबाहरा में 05 प्रकरणों में 05 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 25120 एमएल शराब कीमती 7980 रूपयें जप्त

(11) थाना कोमाखान में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 6000 एमएल शराब कीमती 1800 रूपयें जप्त,

(12) थाना तेन्दूकोना में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 6660 एमएल शराब कीमती 2960 रूपयें जप्त,

(13) चौकी भवरपुर में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 7000 एमएल शराब कीमती 1400 रूपयें जप्त किया गया।

महासमुन्द जिले में महासमुंद पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 40 प्रकरणों में 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 166570 एमएल शराब कीमती 40980 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही गई।

Leave a Reply