राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, भजन लाल शर्मा बनेंगे राज्य के 14वें मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)

जयपुर: राजस्थान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. राज्य के 14वें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बनेंगे. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर सुबह 11:15 बजे शुरू होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम है. नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है. आज पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल में प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा.

•रामनिवास बाग में सुबह 11:15 बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह:
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा सीएम मनोहरलाल, एमपी सीएम डॉ.मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. समारोह को लेकर जयपुर के प्रमुख मार्गों पर की विशेष सजावट गई. आज पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल में प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा.

Leave a Reply