Toran Kumar reporter
मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रौशन ने कहा है, “कुल 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. वे अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में पैसे ट्रांसफर करते थे. इसमें और भी लोग शामिल लगते हैं, उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाया था. भारत आकर उन्होंने फर्जी दस्तावेजों की मदद से बैंक खाते भी खोले
#WATCH | Rajtilak Roushan, DCP, Crime Branch says, "Total 9 Bangladesh citizens have been arrested…their modus operandi was that they used to illegally transfer money from India to Bangladesh. More people seem to be involved in this. They made fake Aadhaar card after coming to… https://t.co/4RpOLQJ2y5
— ANI (@ANI) December 13, 2023
मुंबई में वैध दस्तावेजों के बिना रहने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ बांग्लादेशी नागरिक शहर के सेवरी इलाके में रह रहे थे. अपराध शाखा की यूनिट-6 ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.
अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में सेवरी से एक पुरुष और एक महिला को भी पकड़ा था. दोनों को कमीशन के आधार पर अवैध रूप से बांग्लादेश में पैसा भेजते हुए पाया गया था. पुलिस ने शनिवार को दो और बांग्लादेशियों को पकड़ा, वे लोग सेवरी में रफी अहमद किदवई रोड इलाके में रह रहे थे.
पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसी इलाके से पांच और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए, जो उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल किए थे.
अक्टूबर में 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था
इसी साल अक्टूबर में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान की सैन्य खुफिया इकाई और पुणे शहर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था, जिसमें 11 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था, गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिग भी थे.
पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपियों के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र भी पाए गए, जो जाली दस्तावेजों के जरिए बनाए गए थे. इन बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट से मिली सूचना के बाद सामने आई थी.