Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
छ्त्तीसगढ़ः छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी ने नये सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे. विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम को सहमति बनी. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे.
विष्णु देव साय रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और केंद्रीय राजनीति का भी उनके पास अनुभव है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं. साय के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वह संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में भी विधायक रहे हैं.
विष्णुदेव साय का जन्म 1 फरवरी 1964 को हुआ था. 1990 में सरपंच के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. साय चार बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं. दो साल तक छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में कमान संभाल चुके हैं. केंद्र सरकार में इस्पात और खान राज्य मंत्री भी रह चुके हैं अहम बात ये है कि साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है बता दें कि इस बार विष्णुदेव साय ने कुनकुरी विधानसभा से चुनाव जीता है. अभी साय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में सदस्य भी हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को सामने आये. जहां बीजेपी ने बाजी मारते हुए कुल 90 में से 54 सीटों का बहुमत प्राप्त किया. और पहले नंबर पर रही. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के खाते में कुल 35 और अन्य ने 1 सीट पर जीत हासिल की.