थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ रेड कार्यवाही कर सट्टा संचालित करते सटोरिया प्रदीप यादव पिता सुरेश यादव उम्र 39 साल पता गौरीगौरा चौक गली नंबर 1 ढीमर मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2,150/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त व सटोरिया लखन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 34 साल पता महामायापारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 3,530/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त एवं सटोरिया मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद सिद्धिक उम्र 50 साल चौरसिया कॉलोनी, थाना टिकरापारा रायपुर (छ. ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 3,000/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिुयो के विरुद्ध थाना गोलबाजार में क्रमसः अपराध क्रमांक 324, 325, 326/23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी :-
*01. प्रदीप यादव पिता सुरेश यादव उम्र 39 साल पता गौरीगौरा चौक गली नंबर 1 ढीमर मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.)*
02. लखन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 34 साल पता महामायापारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.)
03. मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद सिद्धिक उम्र 50 साल चौरसिया कॉलोनी, थाना टिकरापारा रायपुर (छ. ग.)