गाज़ियाबाद दबंग द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लात घूसों से पीटे जाने का मामला
घर के सामने से खींचकर महिला को सड़क पर पटका, मोदीनगर थाना क्षेत्र का मामला…..

गाज़ियाबाद:मोदीनगर थाना क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में एक दबंग द्वारा घर के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को खींचकर सड़क पर पटक देता है और इसके बाद महिला को लात घूंसों से पीटने लगता है। पास में खड़ा एक युवक महिला को बचाता हुआ नजर आ रहा है। किसी तरह महिला घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाती है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक एनसीआर की कार्रवाई की है।

यह है पूरा मामला
मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के नंदनगरी कॉलोनी का है जहां एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी हुई है तभी एक दबंग युवक महिला को खींचकर सड़क पर पटक देता है और लात घूंसों से पीटना शुरू कर देता है। पास खड़ा युवक महिला को बचाने की कोशिश करता है तभी दबंग पास पड़ी ईंट लेने के लिए दौड़ता है लेकिन साथ खड़ा युवक दबंग को पकड़ लेता है इस दौरान महिला सड़क से उठकर घर में चली जाती है और अंदर से दरवाजा लगाकर जान बचा लेती है। इस पूरे मामले की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पुलिस का दावा
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने जिले में ऑपरेशन सवेरा चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा बुजुर्गों को सुरक्षा देने का दावा करती है लेकिन गाजियाबाद में एक महिला को दबंग द्वारा दिनदहाड़े सड़क पर गिराकर पीटा जाता है और मोदीनगर थाना पुलिस मामले में एनसीआर काट कर खानापूर्ति करने की कोशिश करती है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि एनसीआर की कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply