Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
आबूरोड (सिरोही) : डीएसटी टीम की सूचना पर रीको पुलिस ने मावल चौकी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. गुजरात जा रहे आयशर ट्रक से राजस्थान निर्मित शराब के 581 कार्टन बरामद किए. ट्रक चालक को गिरफ्तार किया.
विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है. एसपी सुश्री जयेष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी की बानगी आबू रोड में देखने को मिली सिरोही के शराब गोदाम से शराब भरकर आयशर ट्रक गुजरात की तरफ रवाना हुआ. डीएसटी टीम लगातार ट्रक का पीछा करती रही.
ट्रक के मावल चौकी पहुंचने पर रीको पुलिस को सूचना दी गई. आयशर ट्रक की जांच की गई. ट्रक में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 581 कार्टन पाए गए. ट्रक चालक आवल निवासी सवाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार किए गए चालक से पूछताछ में जुटी हुई है. इस बारे में हमारे संवाददाता मनोज चौरसिया ने रीको थाने पहुंचकर पूरे मामले का जाया जा लिया.