गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 302 रन की धमाकेदार जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. लगातार सात लीग मैच जीतकर भारतीय टीम 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद, दोनों से शानदार प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन किया. वहीं मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फैंस का दिल जीता.
दरअसल मैच खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर जाते हुए रोहित को सीढ़ियों पर फैंस ने घेरा. सभी उनके फोटो या ऑटोग्राफ की मांग करने लगे. रोहित ने फैंस के साथ सेल्फी ली. इस बीच भारतीय कप्तान ने एक बच्चे को अपना जूता तोहफे में दे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma took selfies with fans post presentation ceremony and also gifted his shoe to a kid in the MCA STAND. Heartwarming gesture! #INDvSL pic.twitter.com/30PzVS64NL
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 2, 2023
Rohit Sharma cam 📸 #INDvSL pic.twitter.com/RtWrGlXgAv
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 2, 2023
मैच का हाल जानें
भारत के बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर ढेरों रन बटोरे तो गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया जिसके दम पर मेजबान टीम ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर रनों के लिहाज से विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी और विश्व कप इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका का यह स्कोर उसका संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम और विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर है.
भारत के 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (16 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया.