Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
जयपुर: जयपुर में शातिर चोरों ने शिव मंदिर से 40 किलो वजनी दानपात्र चोरी कर लिया। चोर मंदिर की दीवार कूदकर अंदर घुसे और अंदर कमरे के गेट पर लगे ताले तोड़े। फिर दानपात्र खोलने की कोशिश करते रहे। दानपात्र नहीं खुला तो उठाकर ले गए।
सुबह पूजा करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब चोरी की घटना का वीडियो सामने आया है।
SI आशुतोष सिंह ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी विजेन्द्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- जैन विहार भांकरोटा में बरदराज मंदिर में चोरी हुई। रात को वह मंदिर को लॉक कर अपने घर चले गए थे।
देर रात करीब 2 बजे 3 शातिर चोर मंदिर की रेकी कर दीवार कूदकर अंदर घुसे। चोरों ने मंदिर के अंदर लगे गेट के ताले तोड़े और पूरे मंदिर की तलाशी ली।
20 मिनट में वारदात कर भागे
मंदिर की तलाशी के बाद तीनों बदमाश मंदिर में रखा करीब 40KG वजनी दानपात्र उठा ले गए। तीनों बदमाश करीब 20 मिनट में वारदात कर फरार हो गए। सुबह पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। मंदिर में चोरी की सूचना पर लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंची और मौका-मुआयना किया।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
लोगों ने मंदिर से 40KG वजनी दानपात्र चोरी होने के बारे में बताया। चोरी हुए दानपात्र में कितने रुपए थे, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मंदिर में लगे CCTV फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं। फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।