Toran Kumar reporter
मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत में भीषण लग गई है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि G+5 बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि गोरेगांव अग्निकांड में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 46 लोग झुलस गए हैं. 39 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. HBT और Cooper Hospital में झुलसे हुए लोगों को भर्ती करवाया गया है.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी। मुंबई पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू किए गए 6 लोगों की हालत गंभीर है। कुल 30 लोगों को बचाया गया है। pic.twitter.com/eoKpued3Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
HBT Hospital की तरफ से बताया गया है कि भर्ती करवाए गए लोगों में 6 की मौत हुई है जबकि दो की हालत नाजुक है. मृतकों में एक पुरुष, 5 महिलाएं शामिल हैं जिनमें से दो नाबालिग लड़कियां हैं. वहीं, Cooper Hospital में 15 लोगों को भर्ती करवाया गया है जिनमें से 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.
संवाददाता ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह करीब 3 बजे गोरेगांव की जय भवानी नाम की एक बहु मंजिला इमारत में भीषण आग गई. दमकल विभाग ने बताया कि यह आग लेवल 2 की थी. बिल्डिंग में आग लगने के बाद धुएं का गुबार काफी ऊंचा तक दिखाई दिया. आग से कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं.