रायपुर : राजधानी रायपुर लाखेनगर इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहां निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। पहले तो डूबने के कारण एक बच्चे की मौत हुई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर थी, दूसरे बच्चे को इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर उसके परिजन पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि लाखे नगर के पास अश्वनी नगर रोड में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है, घटना के समय स्थानीय लोगों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला था। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे के पास खेलने गए थे। मृतक बच्चों की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण के लिए यह गड्डा खोदा गया था जिसमें पानी भरा था। गड्ढे में डूबने वाले बच्चों का नाम मोहम्मद आवेश और आबिद खत्री है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।