IND Vs PAK Weather Updates: एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस मैच से एक दिन पहले दोनों देशों के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की माने तो मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन ही नहीं बल्कि अगले दिन भी कैंडी में बारिश होने का अनुमान है. मैच के दिन में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है जबकि रात में 60 फीसदी बारिश का अनुमान है. दिन में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो, दिन में चार बजे बारिश शुरू होकर छह बजे तक जारी रह सकती है. इसके कुछ घंटे बाद फिर से बारिश की आशंका जताई जा रही है.
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.
Weather in Kandy 😢😢😢#PAKvIND #INDvPAK #Kandy #AsiaCup2023 pic.twitter.com/A3aJfZc4Xd
— Humayun Zahid Khan (@Humayun_zahid) September 1, 2023
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. बैकअप: संजू सैमसन.
The weather forecast by AccuWeather for September 2 predicts that Kandy will have a thick cloud with a 94% probability of a downpour. It also predicts a 99% chance of rain in the second half of the day,around the time when the India Vs Pakistan Asia Cup 2023 match is slated for pic.twitter.com/xCGAqyptMn
— Satyyy (@Satyyy0006) September 1, 2023
IND vs PAK Asia Cup 2023 Weather Updates: शनिवार की सुबह श्रीलंका से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. पल्लेकेले में कल रात बारिश नहीं हुई और आज मौसम अच्छा लग रहा है. उम्मीद है पूरे दिन आसमान साफ रहेगा
One Sleep Away ⏳
— BCCI (@BCCI) September 1, 2023
Lets Go #TeamIndia 💪🇮🇳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/nvneseW91Z
अगर बारिश ने मैच में बाधा डाली तो फिर ओवरों में कटौती की जाएगी और फिर मैच का नतीजा DLS के जरिए निकलेगा. हालांकि फैंस पूरे 100 ओवर के मैच होने की दुआ करेंगे.
The live weather update from Kandy, the black clouds are there and the rain is expected today and tomorrow during the India vs Pakistan game. Follow for more live updates. (Picture Courtesy – @iamqadirkhawaja) #PAKvIND #AsiaCup2023 #INDvPAK pic.twitter.com/7IXT40c1vA
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) September 1, 2023
IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत एशिया कप में अपने अभियान का 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का गहरा सकंट मंडरा रहा है.
#INDvPAK Weather
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) September 1, 2023
Rain interruption for INDIA vs PAKISTAN cricket match at Pallekele, Kandy tomorrow during #AsiaCup2023
High chances for thundershowers during the match. Might lose overs & DLS will come into play. A shortened game likely#INDvsPAK #PAKvIND #PAKvsIND #AsiaCup https://t.co/Z79H3he99V pic.twitter.com/YFLvc4I12o
IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज भले ही 30 अगस्त को हो गया हो लेकिन टूर्नामेंट की असली फील तो भारत-पाकिस्तान मैच से ही आएगी. ये हम नहीं बल्कि दोनों देशों के फैंस सोशल मीडिया पर कई दिनों से कह रहे हैं.