बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप का आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का देते और अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हो रहा है. गुस्साए तेज प्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ता का गला भी दबा दिया. वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है. जब तेजप्रताप यादव अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के साथ 2 दिन के दौरे पर गोपालगंज गए हुए थे.
दरअसल, तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ दो दिन के दौरे पर गोपालगंज आए हुए थे. लालू प्रसाद यादव सालों बाद अपनी सुसराल सेलार कला पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर सैकड़ों लोग लालू, रावड़ी और तेज प्रताप यादव के स्वागत में मौजूद थे.
जब तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा! अपने ही कार्यकर्ता का गला दबाकर दिया धक्का#TejPratap #RJD #TejPratapYadav #biharpolitics #Bihar pic.twitter.com/aO3W8AWM0o
— Shubham Sondawale (@sshubham95) August 24, 2023
घटना उस वक्त हुई जब लालू प्रसाद यादव रावड़ी देवी के साथ ससुराल वाले घर में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने सफेद रंग की शर्ट पहने व्यक्ति की कॉलर पकड़ते हुए उसकी गला दबाया और धक्का दे दिया. इस दौरान तेज प्रताप काफी गुस्से में नजर आए.
जिस युवक को धक्का दिया गया उसका नाम सुमंत यादव है और वह आरजेडी का कार्यकर्ता है. तेज प्रताप ने उसे धक्का क्यों दिया फिलहाल यह पता नहीं चल सका है. ऐसा कहा जा रहा है कि सुमंत यादव ने जैसे ही तेज प्रताप को प्रणाम किया. इस पर तेज प्रताप भड़क गए और सुमंत यादव का गला दबाते हुए उसे धक्का दे दिया.