नई दिल्ली: भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में 33 रन से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. भारत की जीत में रिंकू सिंह और शिवम दूबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. रिंकू सिंह और शिवम दूबे ने भारत को पारी के आखिर में जो रफ्तार दी उसने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
रिंकू और शिवम के बीच सिर्फ 28 गेंद पर 55 रन की साझेदारी हुई. रिंकू ने 21 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए. आयरलैंड ने 16वें से 18वें ओवर के बीच तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च किए थे. और तो और एक विकेट भी हासिल किया था. आखिरी दो ओवरों में भारत ने 42 रन हासिल किए. इन ओवरों ने भारत को 185 के स्कोर तक पहुंचाया. वरना भारत का स्कोर 160 के करीब ही फंसता हुआ दिख रहा था .
रिंकू और दूबे की साझेदारी में कमजोर आयरिश गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बल्लेबाजों को रन बनाने के आसान मौके दिए. दूबे ने बल्लेबाजी में 16 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी भी की. दूबे की इस गेंदबाजी को काफी अहम नजर से देखा जा रहा है.
Lord Rinku Singh and Shivam Dube Incredible batting
— Rohit Mehta (@rohitmehta0) August 20, 2023
Future of Indian Cricket#RinkuSingh #IREvIND #indvire #RuturajGaikwad #Rinku #ShivamDube #LordRinku pic.twitter.com/1BrrzfUpwq
भारतीय टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में संतुलन को लेकर अकसर परेशान रहती है. टीम इंडिया को शिवम दूबे को हार्दिक के बैकअप या उनके साथी खिलाड़ी के तौर पर तैयार करना चाहिेए. अगर हार्दिक फिट नहीं होते हैं या फिर उनकी फॉर्म खराब हो जाती है तो भारत के पास कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल नजर नहीं आती. ऐसे में दूबे उनके लिए काफी काम के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. दूबे टीम इंडिया को वह संतुलन दे सकते हैं जिसकी उसे अकसर तलाश रहती है.
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें दो ओवर गेंदबाजी की. पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ चार रन दिए. लेकिन अगले ओवर में 14 रन देकर वह थोड़े महंगे साबित हुए. हालांकि वह अपनी गेंदबाजी के साथ प्रयोग करते रहे. उनके पास स्लोअर गेंद है और भी कई विविधताएं हैं. तो दूबे टीम इंडिया में हार्दिक का विकल्प हो सकते हैं. वह आईपीएल में भी अपनी उपयोगिता दिखा चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में उन्होंने कई कमाल की पारियां खेलीं.