छत्तीसगढ़ के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में “द केरला स्टोरी” पार्ट 2 बनाने का आरोप लगा है…Video

छत्तीसगढ़ के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में “द केरला स्टोरी” पार्ट 2 बनाने का आरोप लगा है. जहा कम्युनिटी विशेष के संदिग्ध गतिविधियों के संचालन का गंभीर मामला सामने आया है. इस्लामिक बैनर तले मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नाम पर क्लब और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्र छात्राओं को जोड़ा जा रहा है. मामला उजागर होने के बाद यूनिवर्सिटी का माहौल गरमा गया है. छात्रों के कई संगठन अब इसके विरोध में आ गए हैं.

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक और विवादित विडियो आया सामने। बिहेवियर क्लब का विवादित विडियो हुआ वायरल। क्लब की गेस्ट स्पीकर ने की विवादित टिप्पणी। देवी देवताओं और मंदिरों को लेकर की विवादित टिप्पणी। अंधविश्वास और नास्तिकता का पढ़ाया पाठ। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संचालित है बिहेवियर क्लब। वायरल विडियो पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने लिया संज्ञान।बिहेवियर क्लब के समस्त गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से लगाया रोक।

#TheKeralaStory #Chhattisgarh #Bilaspur #GGU