Toran Kumar reporter..14.8.2023/✍️
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) के जादोन गांव में बादल फटने से भारी तबाही हो गई.संवाददता से मिली जामकारी के अनुसार बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि, तीन अन्य लोगों की लापता होने की सूचना है. घटना में बचाव अभियान जारी है. कंडाघाट के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सिद्धार्थ आचार्य ने कहा, “सोलन के कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद सात लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हो गए और पांच को बचा लिया गया.” कंडाघाट एसडीएम के अनुसार, सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की सूचना मिली, जिसके बाद दो घर और एक गौशाला बह गई.
हिमाचल प्रदेश: सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटा। दो घर और एक गौशाला बह गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
(फोटो: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सोलन) pic.twitter.com/9fDHml1Z3E
#WATCH उत्तराखंड: चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की… pic.twitter.com/nQTCVuPbMG
You must be logged in to post a comment.