छत्तीसगढ़ महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही
अंग्रेजी शराब का तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार

Toran Kumar reporter…10.8.2023/✍️

छत्तीसगढ़ महासमुन्द पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, देशी शराब निर्माण करने वालो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना प्रभारीगण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनांक 10.08.23 को मुखबीर सूचना मिला कि I20  कार क्रमांक CG 04 NW 8552  में अवैध रूप शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर I20  कार क्रमांक CG 04 NW 8552  को रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिनसे पूछताछ करने पर अपना 1. हाबिल खाखा पिता निकोलस उम्र 56 वर्ष,  2. सुरेश तिर्की पिता यियोदर तिर्की उम्र 46 वर्ष साकिनान शैलेद्रनगर रायपुर होना बताये। वाहन में क्या रखा है के संबंध में पूछताछ किया तो गोलमोल जवाब देने लगे, कड़ाई से पूछताछ कर कार की तलाशी लेने पर (01)- दो कार्टून में 48 नग केन बीयर (02)- 02 नग बेलेण्डर अंग्रेजी शराब कुल ओएग्भग 25 लीटर शराब मिलने पर उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जिनपर कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया। दोनो व्यक्तियों को अवैध शराब तस्करी करते पकड़ा गया।  आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से (01)- एक खाखी रंग के कार्टून में किंगफिशर बीयर 24 नग, (02)- एक खाखी रंग के कार्टून में 24 नग वडवाईजर केन बीयर, (03)- दो नग बेलेण्डर प्राईड बोतल 25500 एमएल जुमला कीमती 9320 रूपयें (04)- सफेद रंग की I20  कार क्रमांक CG 04 NW 8552  कीमती 4,00,000 रूपयें कुल जुमला कीमती 4,09,320 रूपयें को जप्त किया गया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की है।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा उनि0 उत्तम तिवारी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि सनातन बेहरा, प्रआर नीवन बारिक, आर0 हेमंत नायक, संदीप भोई, शुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, विरेन्द्र नेताम, विरेद्र बाघ,रोहित सिदर, डिग्री मेहर, यश ठाकुर, जिर्वधन बरिहा एवं टीम द्वारा की गई।