Video: अलीगढ़ ताले और तालीम के लिए देश और दुनिया में मशहूर है. यानी यहां के ताले ने सियासत में भी बड़ी-बड़ी पार्टियों पर ताले लगा दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह का गृह जनपद भी है. इसी पहचान को बरकरार रखने में अलीगढ़ में बर्षों से एक बुजुर्ग दंपति लगा हुआ है. उन्होंने पहले आर्डर पर 300 किलो का बड़ा ताला बनाया और अब उससे भी बड़ा 30 किलो की चाबी के साथ 400 किलो का ताला तैयार किया है. इसे अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा ताला भी कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. ताले को बनाने में डेढ़ लाख रुपये की लागत लगी है और 6 महीने का वक्त लगा है. इस ताले को बुजुर्ग दंपत्ति अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को भेंट करना चाहते हैं.
#UP-बुजुर्ग दंपति ने राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला किया तैयार
— Yogesh Dixit (@DixitD14920823) August 7, 2023
राम मंदिर के लिए बनाए गए ताले को किया जाएगा भेंट
आर्डर पर 400 किलो का बड़ा ताला बनाया
अब उससे भी बड़ी 30 किलो की चाबी की तैयार
ताला बनाने में डेढ़ लाख की लागत और 6 महीने का लगा समय@UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/SjM4iJihhN
राम मंदिर के लिए बनाया ताला
जानकारी देते हुए ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा की पत्नी रुक्मणी देवी शर्मा ने बताया कि हमारी इच्छा थी कि हम राम मंदिर के लिए ताला बनाएं. इसलिए हमने 400 किलो का ताला बनाकर तैयार किया है. आगे उन्होंने बताया कि उनके पति दिल की बीमारी के मरीज हैं, इस वजह से इसे बनाने में काफी ज्यादा वक्त लग गया है. हम ताले को राम मंदिर के लिए भेंट करना चाहते हैं. इस ताले को देखकर लोग हमारे साथ फोटो-वीडियो लेते हैं और हमें आशीर्वाद भी दे रहे हैं. हम लोगों को बेहद खुशी होती है
चार सौ किले हैं ताले का वजन
वहीं ताला बनाने वाले बुजुर्ग कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा बताते हैं कि हम पति-पत्नी ने मिलकर इस ताले को बड़ी मेहनत के साथ तैयार किया है. हम पति-पत्नी चाहते हैं कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को यह ताला अर्पण करें. अभी जहां तक हमारे पैसे की कैपेसिटी थी हमने लगा दी है, इससे ज्यादा हमारे पास अब गुंजाइश नहीं है. इस वजह से हम इसको अयोध्या राम मंदिर तक नहीं पहुंचा पाए हैं. यह चार कुंटल का ताला है, जिसको बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की लागत हम लगा चुकी है. इस ताले की लंबाई 10 फिट और चौड़ाई 4.5 फिट है. और इस ताले की मोटाई 9.5 इंच है. इस ताले को बनाने में हमें 6 महीने का वक्त लगा है. राम मंदिर को भेंट करने के लिए हम पति पत्नी ने यह ताला तैयार किया है.