हरियाणा के नूंह जिले से शुरू हुई हिंसा राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी नुकसान पहुंचा रही है. 31 जुलाई से जारी हिंसा के बाद से हरियाणा के कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल है. इस बीच एक और खबर नूंह हिंसा मामले का हिस्सा बन गई है. दरअसल, शनिवार को यहां जिला प्रशासन ने नलहड़ मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इसी कड़ी में अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं साथ ही अवैध कब्जे भी खाली कराए गए हैं.
नूहं प्रशासन की टीम शनिवार सुबह नलहार मंदिर के रास्ते में स्थित अस्पताल के ठीक सामने पहुंची और वहां अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू कर दिया. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, नूंह में शनिवार को नई गांव, सिंगार, बिसरू, डुडोली पिंगवा, फिरजोपुर में भी बुलडोजर चलेगा. प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. यहां करीब 40 दुकानें अवैध हैं जिन्हें तोड़ा जा रहा है.
जिस नल्लहड़ शिव मंदिर के आसपास जितने जिहादियों ने गोली बारी और पथराव किया था।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 4, 2023
अब उन सभी जिहादियों के अवैध घर थे सब पर बुलडोज़र से ढाया जा रहा है।
बहुत बहुत धन्यवाद खट्टर साहब।
अब बुलडोज़र को बड़कली चौक की तरफ़ मोड़ लो।
वहाँ भी दंगाइयों ने खूब आतंक मचाया था। https://t.co/712bTEPFu7 pic.twitter.com/1Vm6rmK3PT
इससे पहले तावड़ू में प्रशासन ने गुरुवार को मोहम्मदपुर रोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया. प्रशासन ने बताया कि झुग्गियों को लेकर शिकायतें आ रही थीं जिसे हटाने के लिए प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर चुका था. बृहस्पतिवार को चलाए गए इस बुलडोजर अभियान में कुछ महिलाओं ने विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध ठंडा पड़ गया. कहा जा रहा है कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, सरकार ने उनको मुआवजा दे दिया है. वहीं, कुछ किसान अभी भी किराया लेकर इन लोगों को सरकारी भूमि पर बसाकर चांदी कूट रहे हैं. नूंह में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप है.
मेवात के बड़े बड़े ख़ूँख़ार अपराधियों के घर पर भी खट्टर ताऊ जी बुलडोज़र चला दो।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 5, 2023
इससे अच्छा मौक़ा नहीं है आपके पास मेवात के सब आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने का।
वरना इस मेवात में पुलिस तक जाने से डरती है। pic.twitter.com/nzzMsL0uZ6
नूंह हिंसा को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने जानकारी दी कि सोमवार को हरियाणा के नूंह में भड़के सांप्रदायिक हिंसा और दंगे से जुड़े 55 प्राथमिकी अब तक दर्ज किए गए हैं. साथ ही घटना के संबंध में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या 2 पुलिसकर्मी समेत 6 है. जबकि पूरी घटना में 88 लोग घायल हुए हैं. हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
गृह मंत्री ने आगे बताया, “मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करूंगा. शांति सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के जवान और केंद्रीय अर्धसैनिक बल पर्याप्त संख्या में तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में है.” विज ने कहा, मैं लोगों से यह भी अनुरोध करूंगा कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने से बचें. हमने एक जांच समिति बनाई है, जो सोशल मीडिया पर हर गतिविधि पर नजर रख रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है.